UPSC ने जारी की कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज परीक्षा 2020 की डेटशीट, 559 पदों पर भर्ती के लिए 22 अक्टूबर को होगी परीक्षा

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज (CMS) परीक्षा 2020 के लिए डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षा का आयोजन 22 अक्टूबर को मल्टीपल शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं।

कुल 559 रिक्तियों पर होगी भर्ती

UPSC कुल 559 रिक्तियों को भरने के लिए संयुक्त कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज परीक्षा आयोजित करेगा। इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा में जूनियर स्केल पद, रेलवे में असिस्टेंट डिवीजनल मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर इन इंडियन ऑर्डेनेंस फैक्टरीज सर्विसेज, नई दिल्ली नगर निगम में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर, पूर्वी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में जनरल ड्यूटी मेडिकल ग्रेड- II के पद शामिल है।

कैसा होगा परीक्षा पैटर्न

UPSC CMS परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड मोड में किया जाएगा। दो भागों में विभाजित पेपर कुल 500 अंकों का होगा। पेपर 1 में जनरल मेडिसिन और पेडियाट्रिक्स पर कुल 250 अंक के प्रश्न होंगे। जबकि पेपर- 2 में सर्जरी, स्त्री रोग, प्रसूति,निवारक और सामाजिक चिकित्सा पर आधारित सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा मेके बाद 100 मार्स्क का इंटरव्यू भी आयोजित किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
UPSC CMS 2020| UPSC released datesheet for Combined Medical Services Exam 2020, exam to be held on October 22 for recruitment of 559 posts


Reactions

Post a Comment

0 Comments