शोविक और सैमुअल की गिरफ्तारी के बाद सुशांत के रसोइया से पूछताछ करेगी एनसीबी NCB to interrogate Sushant's cook after the arrest of Shovik and Samuel


एनसीबी (NCB) के अधिकारियों ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput' cook) का कुक दीपेश सावंत (Dipesh Sawant) ‘गवाह’ की भूमिका में है, उससे पूछताछ की जाएगी और उसका बयान दर्ज किया.

मुंबई. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस (Sushant Singh Rajput Suicide Case) से जुड़े मादक पदार्थ मामले की जांच के सिलसिले में उनके रसोइया से एनसीबी (NCB) शनिवार को पूछताछ करेगी. अधिकारियों ने बताया कि रसोइया दीपेश सावंत को भी जांच में शामिल कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि सावंत ‘गवाह’ की भूमिका में है, उससे पूछताछ की जाएगी और उसका बयान दर्ज किया जाएगा.

एनडीपीएस कानून के तहत अरेस्ट किए गए शोविक और सैमुअल
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को 10 घंटे की पूछताछ के बाद एनडीपीएस कानून (स्वापक औषधि और मन: प्रभावी कानून) के तहत शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया था. शोविक, राजपूत की मौत के मामले में मुख्य आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती का भाई है जबकि मिरांडा दिवंगत अभिनेता का हाउस मैनेजर है.

दोनों को शनिवार को मेडिकल जांच के बाद स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा. एनसीबी ने इस मामले में शोविक और मिरांडा के अलावा जैद विलात्रा (21) और अब्दुल बासित परिहार (23) को भी गिरफ्तार किया है. सभी एनसीबी की हिरासत में हैं.
रिया चक्रवर्ती के दो मोबाइल फोन की क्लोनिंग करा चुकी है एजेंसी


रिया चक्रवर्ती के दो मोबाइल फोन की क्लोनिंग की सूचना प्रवर्तन निदेशालय से मिलने के बाद एजेंसी एनडीपीएस कानून के आपराधिक प्रावधानों के तहत इसकी जांच कर रही है. राजपूत की मौत से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), सीबीआई और एनसीबी द्वारा की जा रही है.

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थों के मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को शनिवार को स्थानीय अदालत में पेश किया जा सकता है. सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी शनिवार को दोनों को मजिस्ट्रेट अदालत में पेश करेगी. एनसीबी ने इस मामले में शोविक और मिरांडा के अलावा जैद विलात्रा (21) और अब्दुल बासित परिहार (23) को भी गिरफ्तार किया है. सभी एनसीबी की हिरासत में हैं.
Reactions

Post a Comment

0 Comments